<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 19, 2023

ऑल इण्डिया कौमी तंजीम का महबूब आलम को मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता

 


बस्ती । ऑल इण्डिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मो0 तालिक अली ने महबूब आलम को बस्ती मण्डल का अध्यक्ष घोषित किया है।

महबूब आलम को ऑल इण्डिया कौमी तंजीम बस्ती मण्डल का अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश सचिव अतीउल्ला सिद्दीकी ने कहा कि महबूब आलम निश्चित रूप से पार्टी की नीतियों से जन- जन को जोड़ेेंगे। मंगलवार को पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने लोहिया मार्केट के निकट महबूब आलम को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से प्रेमशंकर द्विवेदी, रामभवन शुक्ल, सुबूही निकहत, राकेश पाण्डेय गांधियन, गिरजेश पाल, अवधेश सिंह, साधू शरन आर्य, मो. रफीक खां, जितेन्द्र प्रताप सिंह, नफीस अहमद, अनिल त्रिपाठी, साधू पाण्डेय, रामधीरज चौधरी, वारिस अली, अली हुसेन, हैदर अली, हाजी शेर अली शेर, अनिल त्रिपाठी, इफ्तिखार अहमद, अफजाल अहमद, नूर मोहम्मद, अब्दुल वाहिद, मो. रजा आदि शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages