गोरखपुर। श्री गणेश उत्सव के अंतर्गत महा आरती का आयोजन कालीबाड़ी स्थित विघ्न विनाशक के मूर्ति के समीप किया गया तत्पश्चात भारी संख्या में उपस्थित भक्तजनों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर तप और समर्पण के इस पर्व पर सृष्टि के पालनकर्ता विघ्नहर्ता सिद्धिविनायक श्री गणेश जी से सभी की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए सभी व्रतियों ने श्री गणेश के साथ सभी आराध्यो की पूजा अर्चना की।
हम सब के आराध्य की ये पूजा अर्चना इन्हें समर्पित है ताकि पृथ्वी पर हमेशा खुशाली व शांति बनी रहे, इस अवसर पर ओम प्रकाश ने शानदार रंगोली, व अपने भक्ति में संगीत से सबका मन मोह लिया ।
श्री संकट मोचन काली बाड़ी मंदिर परिवार व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के सहयोगी जन व क्षेत्रीय जन भारी संख्या में उपस्थित थे जिसमें सर्वप्रथम ख्यातिलब्ध धर्माचार्य महंत रविंद्र दास उर्फ काली बाड़ी वाले बाबा, श्री दुर्गा प्रसाद बाबूजी, बी एन बैजल, ज्योतिषाचार्य मनीष जी, रेलवे ऐक्टिविस्ट ई. रंजीत कुमार, सोशल एक्टीविस्ट इं. संजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार (बाबु),अनिल चौरसिया गुड्डू,राहुल सैनी,मनोज अग्रवाल, इंजी प्रदीप कुमार ,डॉ मनोज कुमार ,इंजी. रंजीत कुमार, इंजी. अनुभव कुमार, इंजी. प्रखर कुमार, इंजी. अभिराज श्रीवास्तव मानित बाबू, मांगरिश बाबु, शिखर बाबू, बिपिन जी, अजय शर्मा, मुख्य पुजारी उपेंदर मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थेस
No comments:
Post a Comment