गोरखपुर। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह थाना गगहा जनपद गोरखपुर द्वारा गैंग लीडर महेन्द्र पासवान पुत्र मेवा पासवान निवासी ग्राम पाण्डेयपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर व गैंग के 01 अन्य सदस्य कुन्दन चौधरी पुत्र प्रमोद चौधरी निवासी ग्राम पाण्डेयपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर, जिसका एक विधि विरूद्ध गैंग है । उक्त गैंग का लीडर महेन्द्र पासवान स्वयं है जो स्वयं व अपने गिरोह के 01 अन्य सदस्य के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर जालसाजी कर गबन जैसे अपराध करता है । गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्यों को जालसाजी व धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट प्राप्त कर थाना गगहा जनपद गोरखपुर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही की गयी।
वहीं गैंग बनाकर लूट करने वाले 03 अपराधियों के विरूद्ध थाना प्रभारी रामगढताल द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही। प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल द्वारा गैंग लीडर मयंक कुमार त्रिपाठी पुत्र कमल किशोर त्रिपाठी निवासी बी -23 आवास विकास कालोनी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर व गैंग के 02 अन्य सदस्यों आदित्य शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर और प्रदीप श्रीवास्तव पुत्र स्व0 बनारसी लाल श्रीवास्तव निवासी धानी बाजार थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज वर्तमान में सिटी माल के सामने चाय की दुकान थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर, जिनका एक गैंग है, के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
No comments:
Post a Comment