<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 23, 2023

जमीन पर लेखपाल की मद्द से अतिक्रमण के प्रयास का आरोप

 


बस्ती । कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा शिव गुलाम निवासी कौशल किशोर शुक्ल ने उप जिलाधिकारी सदर को पत्र देकर पिकौरा शिव गुलाम में गंदा नाले के निकट अपनी जमीन से अतिक्रमण हटवाने का आग्रह किया है। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी ने शहर कोतवाल को निर्देश दिया है कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया जाय।

पत्र में कौशल किशोर शुक्ल ने कहा है कि मौजा पिकौरा शिवगुलाम की भूखंड संख्या 89 (2.।.) के संक्रमणीय भूमिधर बकब्जा स्वामी है तथा नान जेड ए० की भूखंड संख्या 89 पोखरा के खाता खेवट 25 के जमींदार रामरतन के वारिसान है परन्तु स्थानीय लेखपाल सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने हेमंत मिश्रा पुत्र वीरेश्वर से मिलीभगत कर उक्त भूखंडों को गाटा संख्या 172 की पहचान कराकर स्थानीय थाने की साजिश में करके अवैध या अनाधिकृत रूप से अपराधी किस्म के व्यक्तियों की मदद से कब्जा व निर्माण कराने का प्रयास कर रहे हैं ।  पूर्व में राजस्व टीम द्वारा उक्त भूमि को भूखंड संख्या 172 होना नहीं बताया गया है । स्थगन आदेश के बावजूद स्थानीय लेखपाल के संरक्षण में अवैध निर्माण व कब्जा कराया जा रहा है एवं  22 सितम्बर को 15 से 20 अराजक तत्वों के साथ जिसमें कुछ लोग हथियार बन्द भी थे, उक्त भू-खण्ड पर टीन टप्पर रख दिया गया है । उन्होने प्रकरण की अविलंब जांच कराकर भूखंड व पोखरे के स्वरूप बदलकर उसमें अवैध निर्माण करने वाले तथा अवैध निर्माण में सहयोग करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages