गोरखपुर। गोरखपुर शहर वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई हैं। जी हां.. करीब लंबे अरसे का इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि शहरवासी अब गोरखपुर के रामगढ़ ताल में क्रूज की सवारी करते नजर आएंगे। अब तक बड़े शहरों में ही इस तरह का दृश्य देखने को मिलता था। जहां क्रूज में लोग सवार होकर पार्टी और एंजॉय करते थे, लेकिन अब गोरखपुर में भी शहर वासी इसका मजा ले सकेंगे।
जल्द ही गोरखपुर के रामगढ़ ताल में यह क्रूज तैरता नजर आएगा। रामगढ़ ताल के किनारे मोहद्दीपुर में इसे बनाने का काम तेजी से चल रहा है। लगभग काम पूरा किया जा चुका है। आने वाले दिनों में इसे ट्रायल के लिए रामगढ़ ताल में उतारा जाएगा। क्रूज के अंदर हर तरह की व्यवस्था मौजूद होगी. डिनर से लेकर लंच और ब्रेकफास्ट कस्टमर को दिया जाएगा। इसका संचालन सुबह 7 से लेकर रात 11 तक रहेगा। इसमें डिनर लंच ब्रेकफास्ट सब मौजूद रहेगा। वहीं क्रूज में करीब 150 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। क्रुज को बुक करके कार्यक्रम भी आयोजन किया जा सकता है।
ऑनलाइन भी होगी बुकिंग
जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि रामगढ़ ताल में क्रूज का संचालन जल्दी किया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। कुछ दिनों में इसका ट्रायल भी पूरा होगा। इसके साथ सेफ्टी के सारे ध्यान रखे जाएंगे और क्रूज के अंदर खाने-पीने की सारी व्यवस्था मौजूद रहेगी। क्रूज के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मौजूद रहेगी। इसके अलावा प्लेटफार्म पर भी इसका टिकट काउंटर होगा, जहां से टिकट लिया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment