<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 22, 2023

सूरज, अल्का, अंकिता श्रुतलेख प्रतियोगिया में रहीं अव्वल

 विजेता बच्चे जिला प्रतियोगिता में होंगे शामिल - नीरज सिंह


बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह की अध्यक्षता तथा प्रतियोगिता के नोडल राजपति की देखरेख में श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सूरज, अल्का गौतम और अंकिता पाण्डेय प्रथम स्थान पाकर अव्वल रहीं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर नीरज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक स्तर पर भाषा संबंधी कौशलों के विकास पर बल दिया गया है उक्त के दृष्टिगत विद्यार्थियों की शब्द लेखन में शुद्धता और लेख कार्य में गति के कौशल के विकास को प्रोत्साहित करने हेतु हिंदी भाषा में श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागीय निर्देश के क्रम में कक्षा तीन, पांच व आठ की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कक्षा तीन स्तर में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय धोषण के छात्र सूरज प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय खोरिया की छात्रा खुशबू द्वितीय, कक्षा पांच स्तर में प्राथमिक विद्यालय खैरा की अल्का गौतम प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय परसा शिवराज की छात्रा नुशरत फातिमा द्वितीय, कक्षा आठ स्तर में उच्च प्राथमिक विद्यालय बनवधिया की अंकिता पाण्डेय प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय करमहिया की सोनाक्षी द्वितीय स्थान पर रहीं। बताया कि विजेता बच्चों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया है। ये सभी विजेता बच्चे जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जिला प्रतियोगिता में प्रतीभाग करेंगे।

इस अवसर पर रवि प्रताप सिंह, इंद्रसेन मिश्र, ज्ञानेश्वर प्रसाद शुक्ल, हरिकृष्ण उपाध्याय, विपुल कुमार, अनिल कुमार, विजय कुमार, मेराज अहमद, धीरेंद्र कुमार, हरिप्रसाद, उमेश कुमार, अजीत कुमार, बालमुकुंद, वीरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, बाबूलाल, रामानुज, सुनील वर्मा, राजेश कुमार चौधरी, सुरेंद्र कुमार, उमेश कुमार विश्वकर्मा, एकता सिंह राजू उपाध्याय, दिनेश पाण्डेय, दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages