<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 24, 2023

रूधौली काण्डः दुराचार, पति, पत्नी के मौत मामले में समाजवादियोें ने निकाला मौन जुलूस, कैन्डिल मार्च


बस्ती। रूधौली नगर पंचायत क्षेत्र में बलात्कार से आहत पति, पत्नी द्वारा जहर खाकर जान देने के मामले में रविवार को समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने पार्टी कोषाध्यक्ष अरविन्द सोनकर के नेतृत्व में कैन्डिल मार्च निकालकर दोषियों की गिरफ्तारी और पीडित परिवार को न्याय, आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग किया। सपा नेता शास्त्री चौक पर एकत्र हुये और मौन कैन्डिल जुलूस यहां से नेताजी सुभाष चन्द्र चौक फौवारा तिराहा पर जुलूस सम्पन्न हुआ। सपा नेता अरविन्द सोनकर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पति, पत्नी की आत्महत्या के बाद परिवार बिखर गया है। ऐसे में सरकार तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता भी  उपलब्ध कराये।
रूधौली के दर्दनाक काण्ड के विरोध में निकाले गये मौन जुलूस एवं कैन्डिल मार्च में मुख्य रूप से अंकुर वर्मा, मो. सलीम, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’, हरीश, मो. यूनुस, मो. आमिश खां, अनवर जमाल, पंकज निषाद, प्रशान्त यादव, जितेन्द्र यादव, रहमान सिद्दीकी, हनुमान गौड, विपिन त्रिपाठी, पंकज निषाद, जहीर अंसारी, मंगल निषाद, अवधेश निषाद, रविकान्त निषाद, रविन्द्र यादव, गौरीशंकर यादव, योगेन्द्र यादव, राजन, शिवम श्रीवास्तव ‘सचिन’, रविकान्द निषाद, अवधेश निषाद के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages