<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 12, 2023

जिला कारागार का हुआ निरीक्षण


संत कबीर नगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास गोस्वामी द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में जिला कारागार में 361 सिद्धदोष बंदी, 380 विचाराधीन बंदी हैं। सभी बंदियों के बैरक में जाकर उनसे बात चीत की गई तथा बीमार बंदियों के स्वास्थ संबंधी हाल चाल लिए गए तथा अल्प वयस्क बंदियों के पठन पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला कारागार में तैनात अध्यापकों से शिक्षण कार्य के संबंध में वार्ता की गई तथा शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर जिला प्राधिकरण को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा जेलर को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता उचित पाए जाने पर जिला कारागार के अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों की सराहना किया।
निरीक्षण के दौरान जेलर आर०के० सिंह, उप कारापाल कमल नयन सिंह एवं गीता रानी, फार्मासिस्ट घनश्याम श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक के के पांडेय, धनंजय मिश्रा, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार, जेल वार्डर गौतम कुमार, महेश कुमार, जय शंकर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages