<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 15, 2023

मिनी मैराथन दौड़ के लिए आरटीजीएस या नेफ्ट के माध्यम से होगा एकत्र धन

 - मिनी मैराथन दौड़ के लिए डीएम ने हर सुविधा मुहैया कराने के दिए निर्देश


बस्ती। मिनी मैराथन दौड़ 08 अक्टॅॅूबर रविवार को शास्त्री चौक से प्रारम्भ होंगी। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दौड़ के सफल आयोजन के लिए आवश्यक टैªफिक व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि मैराथन दौड़ के लिए एकत्र की जाने वाली धनराशि आरटीजीएस या नेफ्ट के माध्यम से खाते में जमा होंगी तथा कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् व्यय का आडिट किया जायेंगा। मैराथन दौड़ के आयोजक भावेश पाण्डेय ने बताया कि यह दौड़ कुल 07 किलोमीटर की होगी तथा इसमें 05 हजार खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। 07 अक्टूॅबर की शाम को शास्त्री चौक पर ही कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेंगा।

बैठक में एडीएम कमलेश चन्द्र, सीओ आलोक प्रसाद,  क्रिडाधिकारी संजय शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के अरूण पाण्डेय, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, एसीएमओ डा. ए.के. मिश्रा, युवा कल्याण अधिकारी दीपेन्द्र सिंह, आपूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages