<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 10, 2023

चन्द्रशेखर चौधरी प्रधान संगठन सल्टौआ गोपालपुर के अध्यक्ष बने


बस्ती। रविवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन सल्टौआ गोपालपुर की बैठक पटेल चौक स्थित एक रेस्टोरेन्ट में ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर विचार विमर्श के साथ ही सर्व सम्मत से अजगैवा जंगल के ग्राम प्रधान मधुबाला चौधरी पत्नी चन्द्रशेखर चौधरी को अध्यक्ष चुना गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रशेखर चौधरी को अखिल भारतीय प्रधान संगठन सल्टौआ गोपालपुर का ब्लाक अध्यक्ष चुने जाने पर अनेक ग्राम प्रधानों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
बैठक में ग्राम प्रधानों ने एक स्वर से कहा कि पूर्व अध्यक्ष विजय चन्द उर्फ पप्पू सिंह ग्राम  प्रधान हितों के लिये कोई कार्य नहीं कर रहे थे ऐसे में प्रधान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद बैठक बुलाकर नये अध्यक्ष का चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया के दौरान मुख्य रूप से हरि प्रकाश, अमर जीत सिंह, सरिता देवी, सत्य प्रकाश चौधरी, सूरज यादव, शिवपूजन, रामफेर, राम सागर, मो. शमीम, रामपाल चौधरी, घारीलाल, दिनेश चन्द्र, शिवेन्द्र कुमार, रामतौल चौधरी, शिवशंकर चौधरी, कुसुम कुमारी, विनोद कुमार, रविन्द्र चौधरी, क्रान्ति कुमार, जगराम निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, सनोज कुमार, रामसुभग सिंह, राम वचन, राम सहाय गुप्ता, राजकुमार, रविन्द्र, गोरेलाल, रामभरत, कृष्णा, अभय शुक्ल, गया प्रसाद चौधरी, शिवरतन, निसार अहमद, कृष्ण कुमार चौधरी, शिवनरायन, जोकर चौधरी, विश्वजीत, राम गनेश चौधरी, रामचरन चौधरी, आकाश वर्मा, राधेश्याम, यशोदानन्द यादव, रामनेवास चौधरी, रघुवीर चौधरी, रामजनम, राधेश्याम पटवा, मसाउद्दीन, मनीराम, सन्त प्रकाश सिंह, धु्रवचन्द्र मौर्या के साथ ही अनेक ग्राम प्रधान और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages