<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 10, 2023

आरोग्य स्वास्थ्य मेले में का हुआ आयोजन


लखनऊ। शहरी ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे आरोग्य स्वास्थ्य मेले 4158 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई।रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि आरोग्य मेले में गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएँ दी जा रही हैं। कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के लिए समुचित कार्रवाई जारी है। 
परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में मेले में आने वाले लोगों को बताया जा रहा है और इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके अलावा ओपीडी की सेवाओं के साथ ही फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार की सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। मेले के दौरान राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य कार्यक्रमों के स्टॉल लगाए गए। मेले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने भी अपना स्टाल लगाया। 
वहीं जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित इस आरोग्य मेले का कुल 4158 लोगों ने लाभ उठाया। जिसमें 1561 पुरुष, 1876 महिलायें और 721 बच्चे शामिल हैं। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 12 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इसके साथ ही 26 लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट में सभी निगेटिव पाए गए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages