बस्ती। कुश्ती हमारी संस्कृति की पहचान है यह पुरानी परम्परा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। विलुप्त हो रही इस कला को आज जीवित करने की जरूरत है। इससे गांव, देहात के प्रतिभाओं को देश प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा विखेरने का अवसर मिलता है। उक्त बातें बुधवार को विक्रमजोत विकासखण्ड के गौरियानयन में स्वर्गीय बाबा राममणि पाण्डेय की स्मृति में आयोजित विराट दंगल का उद्घाटन करने व पहलवानों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह ने कही। कार्यक्रम के आयोजक शैलेश पाण्डेय और यज्ञेश पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण करके व बुके देकर स्वागत किया।
विराट दंगल प्रतियोगता में बडी संख्या में मुकाबले महिला और पुरुष वर्ग के हुए। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के गोंडा के नंदिनी नगर महाविद्यालय, अयोध्या हनुमानगढ़ी, मथुरा, गाजीपुर, बनारस, प्रतापगढ़, गोरखपुर, बुलंदशहर, गाजीपुर, जौनपुर के अलावा अन्य प्रदेशों से आये सैकड़ों पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी देकर उपस्थित हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करते हुए विधायक अजय सिंह और विराट दंगल के आयोजक शैलेश पाण्डेय और यज्ञेश पाण्डेय ने कहा कि कुश्ती हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा है। इस तरह के आयोजन से हमारी संस्कृति और सभ्यता सहेजने का भी काम करती है। ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने का मुख्य कारण युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करना है। कुश्ती के माध्यम से आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है।
विराट दंगल प्रतियोगिता के अवसर पर निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दयाशंकर मिश्र, ब्लॉक प्रमुख विक्रमजोत के के सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि परशुरामपुर श्रीश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोहित सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण सिंह व आदित्य प्रताप पाण्डेय, रवीश मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय, दुर्गेश धर द्विवेदी, कृष्ण चंद्र सिंह, भरत सिंह, निर्मल सिंह, विशाल सिंह, विनोद शुक्ला सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment