बस्ती। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बस्ती मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश चौधरी ने बस्ती के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह से वार्ता और संस्तुति के बाद सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड में कुछ र्ग्राम प्रधानों द्वारा बिना संगठन को विश्वास में लिये मधुबाला पत्नी चन्द्रशेखर चौधरी को ब्लाक अध्यक्ष बनाये जाने के निर्णय को निरस्त कर दिया है।
मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश चौधरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड में विजय चन्द सिंह उर्फ पप्पू सिंह निर्वाचित घोषित किये गये थे, यदि कुछ ग्राम प्रधानों को उनके चयन पर आपत्ति थी तो संगठन के फोरम पर उसे उठा सकते थे। मुझे जानकारी दी गई कि बिना संगठन को विश्वास में लिये एक रेस्टोरेन्ट में कुछ लोगों ने मधुबाला पत्नी चन्द्रशेखर चौधरी को ब्लाक अध्यक्ष घोषित कर दिया। यह पूरी तरह से अवैध है। वेद प्रकाश चौधरी ने कहा कि विजय चन्द सिंह उर्फ पप्पू सिंह पूर्व की भांति सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड के ब्लाक अध्यक्ष आगामी निर्णय तक बनें रहेंगे। यदि आवश्यकता पड़ी तो नये सिरे से निर्वाचन संगठन के नियमानुसार कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment