बस्ती। आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 अभियान के सफल क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि डीपीआरओ व सभी खण्ड विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि सफाई कर्मचारी भी एंड्राइड मोबाइल से आयुष्मान ऐप के माध्यम से कार्ड बनाना प्रारम्भ करें। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि इस कार्य में आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी लगाया जाय।
उन्होेने प्रत्येक ब्लाको में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निरीक्षण हेतु एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी को नामित किया है। आयुष्मान कार्ड सभी ग्रामपंचायतों/नगरीय वाडों में बनाया जायेंगा। बैठक में सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा ने बताया कि आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके कोई भी पात्र व्यक्ति जिसका मोबाइल नम्बर आधार से लिंक हो स्वयं अपना कार्ड बना सकता है। बैठक में डीडीओ निर्मल द्विवेदी, पीडी राजेश झा, डीपीआरओ रतन कुमार, डीपीओ सावित्री देवी, भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment