<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, September 14, 2023

पति ने महिला पर धारदार हथियार से किया हमला


नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली में 27 वर्षीय एक महिला पर उसके पति ने बुधवार को किसी नुकीली चीज से कथित तौर पर हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पीड़िता की पहचान सलमा के रूप में हुई है और वह दयालपुर क्षेत्र के मूंगा नगर की निवासी है, उस पर उसके पति ने शाम करीब 6 बजे उनके घर पर हमला किया था।
पूर्वाेत्तर के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने कहा, उनके सिर पर धारदार हथियार से चोट लगी है और फिलहाल जग प्रवेश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है।
सलमा का पति अजीम फिलहाल फरार है।
डीसीपी ने कहा, “हम दयालपुर पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं।“
उन्‍होंने कहा, अजीम का पता लगाने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। अपराध के पीछे के मकसद की अभी भी जांच की जा रही है।।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages