<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 15, 2023

demo-image

वकील का ड्राइवर ही निकाला दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाला

 

01%20(2)

बस्ती। बीते 11 सितम्बर को रौता पुलिस चौकी के एडवोकेट सुरेन्द्र मोहन वर्मा के घर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों रामदेव यादव उर्फ प्रिंस, राजेश पुत्र दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार करने में पुलिस, स्वाट टीम और एसओजी को कामयाबी मिली। अपराधियों के पास से लूट के 09 पीली धातु के गहने, 12250 रुपए नगद, दो मोबाइल फोन व घटना प्रयुक्त किए गए लोहे का सब्बल मिला। 

घटना का खुलासा करते हुए एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि रौता पुलिस चौकी के पास वकील सुरेन्द्र मोहन वर्मा के घर लूट की घटना को अंजाम देने वाले रामदेव यादव उर्फ प्रिंस पुत्र छिनमिन निवासी महरीपुर थाना नगर और राजेश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम करमा थाना पुरानी बस्ती को समय करीब 9.10 बजे थाना क्षेत्र के अमहट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।  घटना को अंजाम देने वाला पूर्व में वकील सुरेन्द्र मोहन वर्मा का ड्राइवर था। अभियुक्त ने बताया कि उसे मालूम था कि घर पर वकील साहब की पत्नी अकेली रहती हैं। जो चलने में असमर्थ हैं। वकील साहब कचहरी चले जाते हैं और शाम को लौटते हैं। अभियुक्तों का कहना है कि उन्हे वकील साहब के घर से बीस हजार मिले थे। जिसमें से बरामद पैसा ही हम लोग के पास बचा है शेष खर्च हो गया। वकील साहब की पत्नी के विरोध करने पर सब्बल से मारे और बाथरूम में बंद कर दिये।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages