<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 19, 2023

चार दिवसीय गजानन महोत्सव का हुआ शुभारंभ


लखनऊ। राजधानी के अयोध्या रोड स्थित बीबीडी शैक्षणिक परिसर में हो रहे चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव 2023 के प्रथम दिन प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वायलेंट ग्रुप द्वारा गायक कुलदीप सिंह चौहान, सुश्री फरहा नाज गायिका दीपांशी यदुवंशी और गायक शिवम श्रीवास्तव के शानदार गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोहा।
कार्यक्रम की शुरूआत महाप्रभु श्री गणेश वंदना एक दंताय वक्र तुण्डाय से हुआ। इसके बाद डान्स ग्रुप ने गणेश वंदना, रंगीलो मारो ढोलना के साथ ही चिलमन सॉन्ग पर अपना परफॉर्मेंस दिया। महोत्सव में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं और आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया। 
शाम की महाआरती में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, प्रेसिडेंट विराज सागर दास, वाइस प्रेसीडेंट देवांशी दास ने भाग लिया और महाप्रभु श्री गणेश की आरती की। बुधवार को पद्मश्री मालिनी अवस्थी द्वारा लोक संगीत व भजन की शानदार प्रस्तुतियां दी जायेंगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages