भिवंडी। बीजेपी पार्टी और कपिल पाटील फाउंडेशन द्वारा शहर के शिवाजी चौक पर 7 सितंबर को दही हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भिवंडी शहर के शिवाजी चौक पर विगत कई वर्षाे से लगातार कपिल पाटील फाउंडेशन और बीजेपी पार्टी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस बार होने वाले दही हांडी कार्यक्रम की जानकारी साझा करने के लिए बीजेपी शहर अध्यक्ष हर्षल पाटील के निवास स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। दही हांडी कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा करते हुए। कपिल पाटील फाउंडेशन के अध्यक्ष और बीजेपी शहर उपाध्यक्ष सुमित पाटील ने पत्रकारों को बताया कि इस बार दही हांडी कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहें है। इस बार मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। वहीं फिल्म जगत के मशहूर हस्तियों के दीदार भी कर सकेंगे दर्शक दही हांडी कार्यक्रम गोविंदा पथक के लिए विभिन्न कैटेगरी के लिए इनाम की घोषणा करते हुए कुल 25 लाख रूपये की इनाम घोषित किया है।
कपिल पाटील फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित पाटील ने गिनाई होने वाले कार्यक्रम की विशेषता
कपिल पाटील फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित पाटील ने शिवाजी चौक पर आयोजित दही हांडी कार्यक्रम की विशेषता गिनाते हुए। पत्रकारों को बताया कि इस बार कपिल पाटील फाउंडेशन द्वारा आयोजित दही हांडी में अलग - अलग इनामी राशि रखी गई है। क्योंकि इसमें भिवंडी तालुका के 60 से अधिक गोविंदा मंडल भाग लेंगे जिसमे महिलाओं और आदिवासी महिलाओं के लिए अलग से प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जहां पुरुष वर्ग में केवल भिवंडी तालुका के गोविंदा मंडल भाग ले सकते है। वहीं महिला वर्ग को ओपन रखा गया है। आयोजक सुमित पाटील ने पुरुष वर्ग को सीमित रखने के पीछे तर्क दिया कि आयोजन का उद्देश्य भिवंडी तालुका के गोविंदा मंडलों को प्रोत्साहित करना है। आर्थिक रूप से सशक्त नही होने के कारण कुछ गोविंदा मंडल भिवंडी तालुका के बाहर नहीं जा सकते ऐसे गोविंदा मंडलों का उत्साह बढ़ाने के लिए 5 और 7 थर पिरामिंड लगाने वाले मंडलों के लिए भी इस बार इनामी राशि रखी गई है। रजिस्टर्ड हुए गोविंदा मंडलों का बीमा कराया जाएगा, साथ ही किसी भी परस्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। दही हांडी फोड़ने की परंपरा सामाजिक एकता की मिसाल है। सभी गोविंदा एक दूसरे को सहयोग कर एक संगठन के तौर पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते है।
जिलाध्यक्ष हर्षल पाटील ने कहा कि विगत वर्षाे की तरह इस वर्ष बहुत धूमधाम से मनाया जायेगा
जिलाध्यक्ष हर्षल पाटील ने कहा कि शिवाजी चौक पर हर वर्ष दही हांडी महोत्सव का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। दही हांडी के लिए एक मटकी में माखन और दही को भरा जाता है और ऊंचे स्थान पर लटका दिया जाता है। इसके बाद कुछ लोगों का समूह एक पिरामिड बनाते हैं और नारियल की मदद से मटकी को तोड़ते हैं। इस दिन कई जगहों पर दही हांडी की कई प्रतियोगिता भी की जाती हैं और जीतने वाले को इनाम भी दिया जाता है। दही हांडी में भाग लेने वालों को गोविंदा कहा जाता है। दही हांडी प्रतियोगिता में हांडी को तोड़ने के लिए तीन मौके दिए जाते हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली कई टीमें हांडी को फोड़ने के दौरान असफल भी हो जाती हैं। इसके बाद दूसरी टीम को दही हांडी को तोड़ने की कोशिश करती हैं। इस तरह दही हांडी का उत्सव मनाया जाता है। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि उनका और पार्टी का प्रयास है कि महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले , महिला अध्यक्ष चित्रा वाघ भी उपस्थित रहें। समय रहते सब काम पूरा हो सके इसके पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी व्यवस्था में जुटे हुए है। शहर में भाजपा की दही - हांडी कार्यक्रम को लेकर उत्साह का वातावरण बना हुआ है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शहर जिलाध्यक्ष हर्षल पाटील, शहर उपाध्यक्ष व कपिल पाटील फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित पाटील, शहर महासचिव विशाल पठारे, बीजेपी प्रसिद्धि प्रमुख पीडी यादव, एड. नंदन गुप्ता एड. रविंद्र जडेजा, गुणेश पाटील, और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment