<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 24, 2023

754 दिव्यांगों को 95.65 लाख के 1322 सहायक उपकरण वितरित

बस्ती। भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एडिप योजनान्तर्गत 754 दिव्यांग को रू0 95.65 लाख की लागत के कुल 1322 सहायक उपकरण जो 19 प्रकार के हैं, भारत रत्न पं0 अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने वितरित किया। कार्यक्रम का आयोजन एलिम्को कानपुर तथा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। उन्होंने दिव्यांग जनों से अपील किया कि सरल एवं नमो ऐप पर उपकरण के साथ सेल्फी लेकर फोटो अपलोड करके प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करें।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज यहां पर बस्ती एवं महादेवा विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दिव्यांगों को सुविधा प्रदान कर उन्हें सक्षम बनाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी वर्ग के लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आवास, बिजली, पानी, गैस, पांच लाख का निःशुल्क इलाज, पीएम किसान सम्मान निधि, शिक्षा एवं शौचालय की सुविधा लोगांेे को दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक 96 दिव्यांग व्यक्तियों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 348 ट्राई साइकिल, 129 व्हील चेयर, 271 बैसाखी, 272 छड़ी, 91 सुनने की मशीन, 42 एल्बो, 33 सुगम्य केन, 11 रोलेटर, 9 सी0पी0 चेयर, 8 ब्रेल केन, 2-2 स्मार्ट फोन तथा ब्रेल स्लेट, 3 ब्रेल किट, तथा 1-1 स्मार्ट केन, वॉकर बैक रेस्ट असेंबली तथा एंकल कुल 1322 उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। आगामी 1 अक्टूबर को नेशनल इण्टर कालेज हर्रैया तथा 2 अक्टूबर को रूधौली ब्लाक परिसर में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए जायेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित योजनाओं से सभी वर्ग के लोगों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। पिछले 9 वर्षों में जनपद बस्ती का समग्र विकास हुआ है।
जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कहा कि दिव्यांगजन को उपकरण प्रदान करने से इनका मनोबल बढ़ाया जा सकता है, जिससे कि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना समग्र योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किया जायेगा। जो लोग उपकरण प्राप्त करने से छूट गये हैं वे अपना नाम सम्बन्धित ब्लाक में बीडीओ के पास लिखवा दें। इस अवसर पर अतिथिगण द्वारा प्रतीकात्मक रूप से सत्य विजय तिवारी, रोली सिंह, सुजीता कुमारी, ओमप्रकाश, अन्जू, मोहम्मद अयाम, हामिमा खातून, सौरभ, आंशिक शुक्ला तथा विद्यावती को बैटरी चालित व्हील चेयर वितरित किया गया। शेष अन्य उपकरण अतिथियों द्वारा सभी दिव्यांगजनों को दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सी0एस0, एडीएम कमलेश चन्द, ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे, अभिषेक कुमार, विधायक प्रतिनिधि मो0 सलीम तथा फूलचन्द्र श्रीवास्तव, दुष्यंत विक्रम सिंह, विद्यामणि, जगदीश शुक्ल, समाज कल्याण अधिकारी/दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे। एनसीसी के लगभग 22 कैडेट्स ने कार्यक्रम आयोजन में अपना योगदान दिया तथा दिव्यांगजन को व्हील चेयर से उनके आसन तक लाना-ले जाना तथा उनके देखभाल की पूरी जिम्मेदारी वहन किया। अंत में एलिम्को के उप महाप्रबंधक संजय सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages