<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 11, 2023

बस्ती शुगर मिल पर 60 करोड़ बकाये के बीच शुगर मिल की होगी नीलामी


बस्ती। बस्ती सुगर मिल पर 60 करोड़ रूपया बकाया है। 28 सितम्बर को सुगर मिल नीलाम होगी। नीलामी से मिलने वाली धनराशि से गन्ना किसानों का भुगतान किया जायेगा। ये खबर अखबार में प्रकाशित होते ही मिल के कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गयी और दूसरे दिन से मिल गेट पर धरना शुरू कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि उनका मिल पर लाखों रूपया बकाया है। उनके बकाये का भुगतान करने के बाद ही कोई और भुगतान किया जाये।
इससे पहले मिल को किसी कीमत पर कटने नही देंगे। आपको बता दें घाटा दिखाकर 2012/2013 में सुगर मिल को बंद कर दिया गया था। वाल्टरगंज सुगर मिल को भी घाटा दिखाकर 2017/18 में बंद किया जा चुका है। कर्मचारियों को उनके देयों के भुगतान के लिये अनेकों बार वादे किये गये लेकिन बकाया आज भी बना हुआ है। अब जब मिल के नीलामी की खबर सार्वजनिक हुई है तो कर्मचारियों ने आरपार के संघर्ष का ऐलान कर दिया है।
संजय कुमार सिंह, कमलेश सिंह, कोदई चौधरी, रामनाथ आदि ने कहा समस्त देयों का भुगतान करने से पहले प्रशासन मिल कटवाने के बारे में न सोचे, वरना कर्मचारी आमरण अनशन को मजबूर होगा और अदालत का दरवाजा खटखटायेगा। इस बीच कोई भी अनहोनी या अप्रिय घटना हुई तो स्थानीय प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा। धरने में प्रमुख रूप से सतीश सिंह, विनोद सिंह, उत्तम कुमार, मेहीलाल, शिवप्रसाद, नरसिंह, जगरनाथ, रामतेज, रामशब्द, ओमप्रकाश, ओपी सिंह, काशीराम, रामदास, विन्देसरी सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, लालजी सिंह आदि शामिल हैं।
,

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages