बस्ती। ऑल इंडिया क़ौमी तंजीम के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्ती मण्डल प्रभारी नोमान अहमद ने बताया कि 3 सितम्बर रविवार को लखनऊ के सुन्नी इण्टर कालेज में आयोजित राष्ट्रीय सद्भावना सम्मेलन में बस्ती मण्डल में बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने साधनोें से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
नोमान अहमद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सद्भावना सम्मेलन को मुख्य अतिथि ऑल इंडिया क़ौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, मो. तालिब अली, पूर्व डीजीपी रिजवान अहमद के साथ ही अनेक वक्ता सद्भावना सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बताया कि राष्ट्रीय सद्भावना सम्मेलन की सफलता के लिये बस्ती मण्डल में व्यापक सम्पर्क किया गया है और बडी संख्या में लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
No comments:
Post a Comment