लखनऊ। शहर के भैयागंज राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में लखनऊ महानगर व जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुधीर हलवासिया प्रदेश अध्यक्ष, रजनीश कुमार गुप्ता उपविजेता बीजेपी मध्य विधानसभा लखनऊ, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाशदीप गुप्ता, जिला अध्यक्ष मुकेश मर्चेंट समाजसेवी नीरज गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री अहियागंज व्यापार मंडल सुधीर गुप्ता, सेवा भारती मनीष गुप्ता सेवा भारती पंकज गुप्ता ठेकेदार नगर निगम मौजूद थे।
बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और आगामी 26 अक्टूबर को चारबाग रेलवे स्टेडियम में होने वाली एक विशाल रैली के आयोजन को लेकर एक रूपरेखा बनाई गई जिसमें सर्व सम्मति से यह तय किया गया की प्रत्येक वैश्य के घर से सहयोग के लिये प्रत्येक व्यक्ति जाएगा।
समाज में वह किसी भी जाति विशेष से हो सभी का आना इस रैली में अनिवार्य है, जिससे एक जन सैलाब उमड़ेगा। कार्यक्रम की जानकारी शिवम गुप्ता मीडिया प्रभारी ने विस्तारपूर्वक से दी।
No comments:
Post a Comment