बस्ती। अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन/लोकार्पण प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 23 सितम्बर को वाराणसी से किया जायेंगा। उक्त जानकारी मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि मण्डल स्तर पर नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय ग्राम बसेवाराय, तहसील हर्रैया, बस्ती में उक्तानुसार कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न किया जायेंगा। उन्होने बताया कि वाराणसी मे होने वाले कार्यक्रम का आनलाइन सजीव प्रसारण देखने की व्यवस्था एवं निर्वाध एवं सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की है तथा निर्देश दिया है कि नामित अधिकारी कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें।
No comments:
Post a Comment