<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 20, 2023

सेवानिवृत्त कर्मचारीयों की 23 सूत्रीय माग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 


बस्ती । बुधवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन पदाधिकारियों, सदस्यों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में 23 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। धरने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया।

धरने को सम्बोधित करते हुये मण्डलीय सचिव अवधेश कुमार यादव ने कहा कि 23 सूत्रीय मांगोें को लेकर लगातार सरकार का ध्यानाकर्षण किया गया। कहा कि आगामी 3 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है जिसमें बड़ी संख्या में सहभागिता रहे। धरने को जिला मंत्री उदय प्रताप पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनाथ, उपाध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, ई. रामचन्द्र शुक्ल, विशुनचन्द श्रीवास्तव, श्रीनाथ मिश्र, ई. राधेश्याम त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष छोटेलाल यादव आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार मांगों को पूरा कराने की दिशा में चुप्पी साधे हुये हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

मुख्यमंत्री को भेजे 23 सूत्रीय ज्ञापन में पुरानी पंेेंशन बहाल किये जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, कैशलेश चिकित्सा में प्रत्येक बीमारी का इलाज, ओ.पी.डी. से इलाज में कैशलेश चिकित्सा लागू किये जाने, सेवा निवृत्त पेंशनरों को 65, 70 एवं 75 वर्ष पर क्रमशः 5, 10 एवं 15 प्रतिशत की बढोत्तरी किये जाने, राशिकृत अंश की वापसी, कोराना काल में फ्रीज डीए का भुगतान कराये जाने, रोडवेज की बसों में सेवानिवृत्त कर्मचारियोें को 50 प्रतिशत की छूट दिये जाने, पेंशन में आयकर की कटौती न किये जाने, वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति रेल किराये में छूट दिये जाने आदि की माग शामिल है।

बैठक को विशुनचन्द श्रीवास्तव, राधेश्याम त्रिपाठी, नरेन्द्रदेव मिश्र, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, सुरेशधर दूबे, उदयराज वर्मा, रामनाथ, प्रेमशंकर लाल, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, केशव प्रसाद, ई. रामचन्द्र शुक्ल, शम्भूनाथ मिश्र, ए.के. त्रिपाठी, एस.के. नन्दन आदि ने पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।  

यह जानकारी देते हुये एसोसिएशन के सह मीडिया प्रभारी सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय ने बताया कि धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने वालों में  राधेश्याम तिवारी, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, सुरेश धर दूबे, देवनरायन प्रजापति, एस.पी. श्रीवास्तव,  राम सुरेश चौधरी,  ओम प्रकाश पाण्डेय, त्रिभुवन प्रसाद, अंगिरा प्रसाद, ई0 राम चन्द्र शुक्ल, दिलीप श्रीवास्तव, दीनानाथ प्रसाद, सत्यनाम सिंह, जितेन्द्र प्रसाद,  बुद्धि सागर पाण्डेय, विद्याधर दूबे, मंगलदेव शुक्ल,  प्रदीप श्रीवास्तव, राम सूरत चौधरी, राजेन्द्र सिंह, ब्रम्हानन्द, बी.एस. यादव, राम कृपाल पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, राम रतन यादव, ई. देवी प्रसाद शुक्ल, सिद्धनाथ पाण्डेय, रामचन्द्र शुक्ला, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, राम दुलारे यादव, रमाकान्त मिश्र, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, राम मिलन चौधरी, ई. सदानन्द, चन्द्रभान चौधरी, योगेन्द्रनाथ यादव, उदयराज वर्मा, जग प्रसाद त्रिपाठी, अंसार अहमद, रहमतुल्लाह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मंगलदेव शुक्ल, राम बिहारी तिवारी, रत्नेश कुमार मिश्र आदि शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages