<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, September 7, 2023

जी-20 सम्मलेन में शिरकत करने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी, शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे जो बाइेडन


नई दिल्ली। जी-20 सम्मलेन की मेजबानी के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। चाहे बात सुरक्षा व्यवस्था की हो या फिर विदेशी मेहमानों को ठहराने की,सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस  बैठक में शामिल होने के लिए कई देशों के राष्ट्रप्रमुख दिल्ली पहुंच चुके हैं जबकि कई राष्ट्रप्रमुख आज और कल (गुरुवार और शुक्रवार को) दिल्ली पहुंच जाएंगे। अगले कुछ दिनों में दिल्ली पहुंचने वाले मेहमानों में सबसे बड़ा नाम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का है। वह शुक्रवार की शाम को दिल्ली पहुंच जाएंगे।  
जो बाइडेन एयरफोर्स वन के विमान से दिल्ली पुहंचेंगे
खास बात ये है कि राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन का ये पहला भारत दौरा है। इस दौरे में वो जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने के साथ-साथ पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। ये वार्ता कल होनी है। माना जा रहा है कि इस वार्ता में भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते सहयोग को और विस्तार दिया जाएगा। इन सब में सबसे अहम है भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा। जो बाइडेन एयरफोर्स वन के विमान से दिल्ली पुहंचेंगे। उनके साथ एक दूसरा विमान भी होगा तो आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकेगा। अपने आप में ख़ास एयरफोर्स वन को मिनी पेंटागन के नाम से भी जाना जाता है जिसमें तमाम सुरक्षा उपकरण लगे होते हैं। 
अमेरिकी राष्ट्रपति विमान के दिल्ली में लैंड करने के बाद अपनी बीस्ट गाड़ी से सफर करेंगे और उनके साथ करीब 50 गाड़ियों की सुरक्षा घेरा होगा। बीस्ट गाड़ी के बारे में माना जाता है कि इसमें परमाणु हमले को भी विफल करने की क्षमता है। माना जा रहा है कि बाइडेन अपने दिल्ली प्रवेश के दौरान आईटीसी मौर्या शेरेटन में रुकेंगे। जहां हर फ़्लोर पर सीक्रेट सर्विस कमांडो तैनात रहेंगे। साथ ही होटल में बाइडेन के आने जाने के लिए एक नई स्पेशल लिफ़्ट भी लगाई गई है। 
जी-20 के लिए दिल्ली सज कर तैयार
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली को बहुत ही ख़ूबसूरती से सजाया गया है। दिल्ली की सभी अहम और ऐतिहासिक इमारतें रंग बिरंगी लाइट्स से जगमगा रही हैं। इस साज सज्जा ने दिल्ली की भव्यता और सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं। एयरपोर्ट से लेकर कुतुब मीनार, प्रगति मैदान, भारत मंडपम समेत दिल्ली के सभी इलाक़ों की ख़ूबसूरती देखती ही बन रही है। दिल्ली में कई जगहों पर दीवारों पर ग्रैफ़िटी वर्क यानि कलाकारी भी की गई है और इनमें भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। दिल्ली की सभी अहम सड़कों पर ख़ूबसूरत फ़ाउंटेन, गमले और पेड़-पौधे लगाए गए हैं। 
 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages