<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 19, 2023

एकेटीयू के बीटेक में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 20 सितंबर तक करें आवेदन


लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध इंजीनियरिंग एवं आर्किटेक्चर कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग के तहत चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के बाद सीट अलॉटमेंट हो गयी है। बीटेक में एडमिशन के लिए 33,793 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जबकि 28450 ने चॉइस भरी थी। इसके आधार पर बीटेक में प्रवेश के लिए 23454 सीट अलॉमेंट कर दिया गया है। जिसमें प्रथम राउंड की काउंसलिंग के तहत 15 सरकारी संस्थानों के 4569 सीटों के सापेक्ष 3462 सीट आवंटित की गयी है।
काउंसलिंग के तहत सीट अलॉमेंट में बीआईईटी झांसी में 423 सीट में से 398 अलॉटमेंट, आईईटी लखनउ में 599 सीट में से 581 अलॉटमेंट, केएनआईटी सुल्तानपुर 487 सीट में से 461 पर अलॉटमेंट, आरईसी बस्ती में 288 सीट में से 166 सीट का अलॉटमेंट, आरईसी गोंडा में 288 सीट में से 100 सीट का अलॉटमेंट, आरईसी मीरजापुर में 288 में से 183 सीट का अलॉटमेंट, आरईसी प्रतापगढ़ में 288 सीट में से 106 सीट का अलॉटमेंट, आरईसी अंबेडकरनगर में 207 सीट में से 179 सीट का अलॉटमेंट, आरईसी आजमगढ़ में 201 सीट में से 137 सीट का अलॉटमेंट, आरईसी बांदा में 207 में से 181 सीट का अलॉटमेंट, आरईसी बिजनौर में 204 सीट में से 172 सीट का अलॉटमेंट, आरईसी कन्नौज में 294 सीट में से 255 सीट का अलॉटमेंट, आरईसी मैनपुरी में 294 सीट में से 233 सीट का अलॉटमेंट, आरईसी सोनभद्र में 261 सीट में से 222 सीट का अलॉटमेंट, यूपीटीटीआई कानपुर में 240 सीट में से 88 सीट का अलॉटमेंट प्रथम राउंड की काउंसलिंग में किया गया है। 
वहीं, बीआर्क की 156 सीट आवंटित की गयी हैं। इसमें फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर की 96 सीटों में से 80 सीट अलॉट हुई है। जिन अथ्यर्थियों को सीटें अलॉट हुई हैं वे 20 सितंबर तक निर्धारित शुल्क जमाकर अपनी सीट लॉक करा सकते हैं। दूसरे राउंड की काउंसलिंग 21 सितंबर से शुरू होगी। समन्वयक प्रो0 अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। वहीं मंगलवार को सीयूईटी पीजी के तहत एमसीए में प्रवेश के लिए 1537 सीटें आवंटित हुईं जबकि एमबीए में प्रवेश के लिए 1041 सीट आवंटित की गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages