बस्ती। जिलाधिकारी के आदेश से परशरामपुर थाना क्षेत्र के 6 अपराधियों से अपराध से अर्जित गैगेस्टर एक्ट के तहत एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की गई है। इन अपराधियों के खिलाफ यूपी गैंगस्टर और समाजविरोधी क्रियाकलाप अधिनियम में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
जिन अपराधियों की संपत्ति कुर्क की गई है उसमें परसरामपुर थाना क्षेत्र के सेवरा पट्टी निवासी झगरू उर्फ लाल बहादुर,सुनील केवट,ओम प्रकाश और बंगाली उर्फ अमर , बरहपुर निवासी परदेशी, सिरसहवा निवासी सौरभ सिंह शामिल है। यह सभी गिरोह बनाकर संगठित अपराध करने के अभ्यस्त है।
एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि इन अभ्यस्त अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई 1 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया गया। कुर्क की गई एक करोड़ एक लाख एक हजार की संपत्ति को सेंट्रल बैंक परसरामपुर में जमा कर नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है।
No comments:
Post a Comment