महानिदेशक कार्यालय पर मांगो के सम्बन्ध में अनिश्चितकालीन धरना देगा संघ - चन्द्रिका सिंह
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों ने संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और मांगो के समर्थन में गरजे। इसके बाद प्रभारी बीएसए नीरज सिंह और जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
धरने को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि पिछले एक माह से पुरानी पेेंशन बहाली के साथ ही 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकोें के बीच जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही जन प्रतिनिधियों को मांगोें के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 4 सितम्बर को ही धरना देना था किन्तु 4 सितम्बर को राज्यपाल के आगमन के कारण 5 सितम्बर को धरना दिया गया। कहा कि यदि मांगे न मानी गई तो संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सितम्बर माह में महानिदेशक कार्यालय पर मांगो के सम्बन्ध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा।
बीएसए कार्यालय पर हजारों शिक्षकों की उपस्थिति में मुख्य रूप से संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपूजन आर्य, संयुक्त मंत्री राजेश गिरी, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, उमाकान्त शुक्ल, प्रवीन श्रीवास्तव, सविता पाण्डेय, सुरेश गौड़, शिक्षा मित्र संघ जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ल, अनुदेशक संघ अध्यक्ष अमित सिंह आदि ने धरने को सम्बोधित किया। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन नीति बहाली, राज्य कर्मचारियोें की भांति शिक्षकोें को कैश लेश चिकित्सा व अन्य सुविधा दिये जाने, परिषदीय विद्यालयोें में पदोन्नति, अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण, प्रतिकर अवकाश, विद्यालय में अध्ययन समयावधि, माध्यमिक की भांति चयन वेतनमान, ऑन लाइन कार्याे पर रोक, प्रोन्नति वेतनमान, दिव्यांग शिक्षकोें को वाहन भत्ता, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को शिक्षक पद पर नियुक्ति, परिषदीय विद्यालयों पर लिपिक व चौकीदार नियुक्त किये जाने आदि के मुद्दे उठाये। कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन नीति बहाल करना ही होगा। शिक्षक नेताओं ने अधिकार हासिल करने के लिये एकजुटता बनाये रखने पर जोर दिया। संचालन करते हुये समीउल्लाह अंसारी ने शिक्षक समस्याओं को विस्तार से रखा।
बीएएसए कार्यालय पर आयोजित धरने में मुख्य रूप से रीना कन्नौजिया, शिल्पी पाण्डेय, रेहाना परबीन, रजनी, श्वेता, देवेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश, सन्तोष पाण्डेय, हरिओम यादव, गंगा प्रसाद, राम सागर, राम पियारे, रंजन सिंह, दिनेश सिंह, विवेक सिंह, अशोक यादव, संजय चौधरी, शिवरतन, रामभवन, अखिलेश पाण्डेय, मुरलीधर, रूकुनुद्दीन, सनद पटेल, वृजेश मिश्र, हरेन्द्र यादव, वेद प्रकाश, डा. प्रमोद सिंह, अटल बिहारी, मो. असलम, सन्तोष मिश्र, नीरज सिंह, नन्दलाल, उमाशंकर पाण्डेय, अविनाश दूबे, अनिल पाठक, राजकुमार तिवारी, कंुवर राकेश सिंह, प्रताप नारायण, अंगद सिंह, आद्याराम वर्मा, प्रभाकर पटेल, राकेश पाण्डेय, विजय कुमार, शेषनाथ, गौरव चौधरी, अमित सिंह, रमाकान्त चौधरी, सुरेन्द्र यादव, रूखसार, रंजना चौधरी, श्वाती, कान्ती सेन, वंदना, आयशा खातून, परवीन जहां, नीतू सिंह, कमला यादव के साथ ही अनेक शिक्षक, संघ पदाधिकारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment