बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनपद स्तरीय टीएलएम निर्माण एवं नवाचार महोत्सव का आयोजन 13 सितम्बर दिन बुधवार को किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज के अंतर्गत जनपद स्तरीय टीएलएम निर्माण एवं नवाचार महोत्सव का आयोजन डायट सभागार में किया जा रहा है। जिसमें जनपद के प्राथमिक से माध्यमिक स्तर के भाषा, गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों और डायट के संकाय सदस्यों द्वारा किए जा रहे नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज को आमंत्रित करके प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम कराया जाएगा। जनपद स्तर पर चयनित उत्कृष्ट नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज को प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
डायट प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम बुधवार सुबह 9ः30 बजे से प्रारंभ होकर शाम तक चलेगा। प्रतिभागी कार्यक्रम संबंधित किसी भी जानकारी और समस्या के लिए कार्यक्रम के नोडल और डायट के प्रवक्ता डॉ गोविन्द प्रसाद से संपर्क कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment