संभल। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। सपा सांसद ने कहा कि प्रियंका गांधी पर मध्य प्रदेश में जो मुकदमें दर्ज किए गए हैं वह लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव को देखते हुए किए जा रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी इस तरह से लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रही है और झूठ को सच बनाकर केस दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह गलत है सब को एक दूसरे की भावनाओ का ख्याल रखना चाहिए।
कानून बदलने से कुछ नहीं होगा : डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़
वहीं जिहाद के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिहाद का मतलब किसी को बेवजह कत्ल करना नहीं है बल्कि जुर्म और बुराई को खत्म करने का नाम जिहाद है। यह इसमें लव को शामिल कर इसका मिस यूज़ करना चाहते हैं। सीआरपीसी और आईपीसी कानूनों पर बोलते हुए सपा सांसद बोले कि ये बदलने से कुछ नहीं होता बल्कि कार्रवाई करने पर होता है।
राहुल, जनता की आवाज उठा रहे हैं : सपा सांसद
राहुल गांधी के बारे में डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ ने कहा कि वो भी जनता की आवाज उठा रहे हैं। वह भी इस देश के नेता है और हम सब चाहते हैं कि देश में ऐसी साफ सुथरी सरकार बने, जो सबका ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी बने कि वो सब की भावनाओं का ख्याल रखें। उन्होंने आगे कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। हम अल्लाह के बनाए हुए बंदे हैं। इससे पहले सपा सांसद ने कहा था कि बीजेपी शासन में मुसलमानों और दलितों के साथ जुल्म हो रहा है। उन्होंने कहा था कि मुसलमानों के साथ हमेशा जुल्म होता रहा है लेकिन इतना जुल्म कभी नहीं हुआ।
No comments:
Post a Comment