<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 29, 2023

मलेरिया पर काबू पाने के लिए चलाए गए तमाम अभियान विफल, मच्छरदानी के उपयोग की दी सलाह


बरेली। मलेरिया पर काबू पाने के लिए चलाए गए तमाम अभियान विफल होने पर अब स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचाव के लिए मच्छरदानी की तरफ रुख किया है। अफसरों ने शासन को पत्र लिखकर जिले के लिए 3.75 लाख मच्छरदानी मुहैया कराने की मांग की है ताकि मलेरिया के बढ़ते मरीजों की संख्या पर काबू पाया जा सके। जिले में मलेरिया की चपेट में आए मरीजों की संख्या 1800 के करीब पहुंच चुकी है। रोजाना 50 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार का दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए थोड़ा राहत भरा रहा क्योंकि इस दिन 18 मरीज ही सामने आए। मलेरिया का सबसे ज्यादा प्रकोप मीरगंज, शेरगढ़ और मझगवां ब्लॉक क्षेत्र में हैं। इन तीनों ब्लॉकों में 1000 के करीब मरीज मिल चुके हैं। इनमें मलेरिया की रोकथाम के लिए विभाग ने तीन लाख 75 हजार मच्छरदानी की मांग शासन को पत्र भेजकर की है। जिला मलेरिया अधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि तीन ब्लॉकों में मलेरिया का प्रकोप अधिक है। ग्रामीणों के बचाव के लिए शासन को पत्र भेजकर मच्छरदानी की मांग की गई है। ये मच्छरदानी विशेष है। इनके संपर्क में आने पर मच्छर मर जाएगा। इसमें एक प्रकार की मच्छर नाशक दवा का लेप लगा होता है। मच्छरदानी मुहैया होने पर इनका वितरण ब्लॉकों में करा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages