<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 20, 2023

नगर आवासीय प्रतिनिधिमंडल ने महापौर को सौंपा ज्ञापन


लखनऊ। इंदिरा नगर की जन समस्याओं को लेकर महापौर से नगर आवासीय प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात । रविवार को इंदिरा नगर आवासीय महासमिति का प्रतिनिधिमंडल जन समस्याओं को लेकर महापौर सुषमा खर्कवाल के आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के निराकरण के लिए विस्तृत चर्चा भी की। महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने महापौर सुषमा खर्कवाल को जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शहीद भगत सिंह वार्ड के अमराई गांव से इंदिरा नगर प्रिय प्रदर्शनी वार्ड से सैकड़ो कॉलोनीयों को जोड़ता हुआ करोड़ों रुपए के लागत से बना बड़ा नाला कुकरेल बांध में जाता है। 
इस नाले पर अवैध अतिक्रमण के चलते हमेशा जलभराव का रहता है, मुंशी पुलिया के डी ब्लॉक में गेट नंबर 1 के पास बने मंगल वाटिका पार्क का बुरा हाल है इसका सुंदरीकरण कराते हुए बाकी अन्य जर्जर पड़े पार्कों को चिन्हित कर सुंदरीकरण कर ओपन जिम लगवाने, मुंशी पुलिया तथा अरविंदो पार्क के चारों तरफ का अतिक्रमण हटवाने व शिवाजी पुरम के शिवाजी पार्क के बाहर की कच्ची पड़ी ऊबड़ खाबड़ सड़क का निर्माण कराने,तथा पार्क में ओपन जिम लगवाने व सभी पार्कों में माली की व्यवस्था कराने के साथ पटेल नगर में बने नाले का निरीक्षण कर घरों में हो रहे नुकसान को देखे तथा मलिन बस्तियों में बढ़ते चूहों के आतंक के प्रकोप को देखते हुए नाला नालियों में कीटनाशक दवा व एंटी लार्वा का छिड़काव कराए जाने के अलावा, मंगल दिवस शुरू करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
इन सभी समस्यो को सुनकर महापौर ने गंभीरता से लेते हुए सभी समस्यायो यथाशीघ्र निदान कराने का पूर्ण आश्वासन भी दिया। वहीं वार्ता के दौरान सुभाष शर्मा, डॉक्टर आरपी सिंह, हरिशंकर वर्मा, संगठन सचिव विनोद कुमार चौधरी, अच्छेलाल वर्मा, किरण सिंह, आभा मिश्रा ,संजय शर्मा, महेश वाल्मीकि, मो. इरशाद ,रामशरण गुप्ता समेत मौके पर शामिल उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages