- हिस्ट्रीशीटर और जिलाबदर का आरोपी है युवक
हरदोई। जिले में बीती रात मुस्लिम समुदाय के एक युवक द्वारा शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने की घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आज सुबह हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों के प्रदर्शन और इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानो की फोर्स और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रही भीड़ को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। सड़क जाम किये लोगों की मांग थी कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर अपराधी है उसके द्वारा शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाए। काफी देर तक पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भीड़ तितर-बितर हुई। हालांकि कस्बे में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कई पुलिस अधिकारी और कई थानों की फोर्स मौके पर कैंप कर रही है। गौरतलब हो कि बीती रात मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के आरोपी की लोगो ने जमकर पिटाई भी की थी। गोपामऊ पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार रात कस्बे के लालपीर मोहल्ले में शिव मंदिर में कस्बे के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी मोहम्मद जुनेर उर्फ लाला पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसने शिव मंदिर में पूजा कर रहे लोगो को पूजा करने से रोकने और मंदिर में घुसकर मूर्तियों को फेंक दिया। जिसका मंदिर के आस पास स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो आरोपी ने उन लोगों के साथ गाली गलौज की। जिसके बाद लोगो ने जुनैर की पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना को लेकर आरोपी की शिकायत पुलिस से की। लोगों का आरोप है कि थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी जुनैर की करतूत के बाद भी पुलिस ने उसके खिलाफ मंदिर की मूर्ति फेकने का मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद आज सुबह स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर बाजार बंद करके पेट्रोल पंप के पास एकत्र होकर सड़क पर जाम लगा दिया ।सड़क जाम होने और कस्बे में तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। जहां सड़क पर जाम और हंगामा कर रहे भीड़ को पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसके गिरफ्तारी का आश्वाशन दिया और हल्का फुल्का बल प्रयोग करके जाम खुलवाया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं कस्बे में स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है लेकिन तनाव को देखते हुए फिलहाल कई थानों की फोर्स तैनात की गई है।
No comments:
Post a Comment