बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के हल्लौर नगरा निवासी शिव कुमार गौड़ ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में शिव कुमार ने कहा है कि वह भोजन आदि बनाने का कार्य करता है। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के एकमा निवासी सफाईकर्मी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हनुमान पुत्र रामकलेश धारिया उसे भोजन बनवाने के लिये लखनऊ ले गये। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद 5 हजार रूपया बाकी रह गया जिसे बाद में देने को कहा। जब शिवकुमार ने 5 हजार रूपये बकाये की मांग किया तो शिवकुमार को धमकी देते हुये पैसा तो दे दिया किन्तु चेतावनी दिया कि फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर तुम्हारी जिन्दगी बरबाद कर दूंगा। शिवकुमार के अनुसार हनुमान धारिया ने उसके विरूद्ध मारपीट एवं दलित उत्पीड़न का मन गढन्त मुकदमा भादवि की धारा 323, 504, 506 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति नृशंसता निवारण अधिनियम 3 (1) द के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया।
अनेक ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र देकर शिव कुमार गौड़ ने कहा है कि वह पूरी तरह से निर्दाेष है, जांच कर फर्जी मुकदमा
दर्ज कराने वाले हनुमान धरिया के विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाय।
No comments:
Post a Comment