पटना। बिहार की राजधानी पटना में अटल बिहारी वाजपेयी पार्क को लेकर बवाल मचा हुआ है। वन एवं पर्यावरण विभाग इस पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क रखना चाहती है। स्थानीय लोग सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अटल बिहारी पार्क का नाम नहीं बदला जाना चाहिए। हालांकि, अभी तक इस पार्क को कोकोनट पार्क के नाम से ही जाना जाता है। दिलचस्प है कि पर्यावरण विभाग तेज प्रताप यादव के पास है।
बता दें, कंकड़बाग में बना पार्क कोकोनट पार्क के नाम से ही जान जाता रहा है। साल 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी नेताओं ने इस पार्क में उनकी प्रतिमा स्थापित कर दी। इसके बाद इस पार्क का नाम अटल बिहारी वाजपेयी पार्क रख दिया। वन एवं पर्यावरण विभाग ने अब इस पार्क का जीर्णाेद्धार किया है। यहां कई सुविधाएं शुरू की गई हैं। इसे लोगों के लिए बेहतर बनाया गया है। वन एवं पर्यावरण विभाग 21 अगस्त को इसका उद्घाटन करेगा। विभाग ने उद्घाटन कार्यक्रम में इस पार्क का नाम कोकोनट पार्क बताया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इसका नाम अटल बिहारी पार्क ही रखा जाना चाहिए।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बायपेयी को लेकर सीएम नीतीश कुमार का लगाव जगजाहिर है। इस वजह से ही सीएम नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाई। इस बार स्व. वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम ने दिल्ली में समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
No comments:
Post a Comment