अयोध्या। हनुमानगढ़ी के संत राजू दास द्वारा महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला। संत राजू दास को माफी देने के मूड में नहीं है समाजवादी पार्टी। संत राजू दास पर मुकदमा दर्ज करने के लिए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी राजकरण नैय्यर से मिला।
सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पाण्डेय ने कहा कि राजू दास ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी की है। महिला समाज बहन बेटियों पर की अमर्यादित टिप्पणी किया है। राजू दास पर दर्ज मुकदमा दर्ज होना चाहिए। श्री पाण्डेय ने बताया कि एसएसपी से हुई मुलाकात सकारात्मक रही। राजू दास के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सड़क पर आंदोलन करेगी समाजवादी पार्टी। वैसे महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर राजू दास माफी मांग चुके हैं। सपा प्रतिनिधि मंडल में पूर्व राज्यमंत्री पवन पाण्डेय, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, महिला सभा के जिला अध्यक्ष सरोज यादव, महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल शामिल रही।
संवाददाता- वासुदेव यादव
No comments:
Post a Comment