<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 13, 2023

शहीद स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


लखनऊ। जश्न ए आजादी ट्रस्ट एवं उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा देश की आजादी के लिए अपने प्राण गवानें वाले वीर शहीदों की याद में "एक शाम वीर शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक स्थल पर किया गया। कार्यक्रम में अमर शहीदों की याद में 76 मोमबत्ती और दीप जलाकर एवम पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर सर्व समाज के प्रतिनिधि और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पी.ए.सी. बैंड द्वारा देश भक्ति पर तराने पेश किए गये। भारत माता की जय, वन्देमातरम के नारों से पूरा शहीद स्मारक गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के लोगो ने कारगिल पार्क में वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।आयोजन में पूर्व उप मुख्यमन्त्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी,उदय खत्री,हरपाल जग्गी,कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे।इस अवसर अवनीश अवस्थी ने कहा कि आजादी के इस महापर्व में हम विकसित भारत के रुप में दुनिया में अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं।

जश्न ए आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने कहा कि खुशी के इन पलों में हम अपने वतन की कुर्बानी देने वाले क्रांतिकारियों को कभी ना भूलें। 15 अगस्त और 26 जनवरी देश के सबसे बड़े त्योहार हैं।

कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता और वामिक खान ने किया। सांय 7 बजे राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।आयोजन में जश्न ए आजादी ट्रस्ट की चेयर पर्सन रजिया नवाज,अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा,महामंत्री निगहत खान,कोषाध्यक्ष वामिक खान,संस्थापक सदस्य अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद,मुर्तज़ा अली,सुशील दुबे, डी. पी.शुक्ला, इमरान खान, महेश दीक्षित, प्रिंस आर्या, अभय अग्रवाल,तौसीफ हुसैन,मौलाना मुश्ताक, अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीकी, परवेज़ अख्तर,कुदरत उल्ला खान ,जमील,शाहिद, आफाक मंसूरी सनी गाँधी, अहसन रईस,रईस अहमद,बज़्मी युनुस, योग गुरु के. डी. मिश्रा, नज़म अहसन, इमरान कुरेशी, अज़हर ,अवधेश, अमरजीत, भानुप्रताप सिंह, रूबा खान,आरिफ़ मुकीम, हिमांशु पाण्डेय,डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी,डॉक्टर आर.एस.यादव, कमर अली,आशिम मार्शल,एडवोकेट सलाहुदीन सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट के कार्यकर्ता और आम नागरिक इस कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages