<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 14, 2023

डीएम की अध्यक्षता में ‘‘विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस’’ पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आज ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।


‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ पर भारत विभाजन के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले लोगों की स्मृति में कलेक्ट्रेट सभागर में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी सहित उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने 02 मिनट का मौन रखा। आयोजित गोष्ठी में सभी ने विभाजन विभीषिका पर आधारित 28 मिनट की डाक्यूमेन्ट्री फिल्म को देखा और लाखों लोगों विस्थापन, मानवीय त्रासदी की घटनाएं, मानवता और सभ्यता पर अत्याचार, ब्रिटिश शासन की दूषित मानसिकता को महसूस किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन के निर्देशानुसार ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ मनाये जाने का मुख्य वजह यही है कि हम सब इस ऐतिहासिक घटना जिसने मानवता के इतिहास में अभूतपूर्ण सर्वनाश किया है को देख कर समझ कर उसे याद रखे और स्वंय को और अपने आने वाली पीड़ियों को भी बताये जिससे भविष्य में कभी भी इस प्रकार की घटना न दोहरायी जाए। जिससे मानवता को शर्मसार होना पड़े। उन्होंने ‘‘विभाजन विभीषिका को दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदियों में एक बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी। ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ों में बँट जाने का दर्द लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया। भारत के इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा मानसिक रूप से झकझोर दिया था। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमें न सिर्फ भेद-भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तीकरण की प्रेरणा मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्ने में बहुत ही दर्दनाक लिखा गया है। उन्होंने कहा कि सत्य घटनाओं पर आधारित त्रासदी की डाक्यूमेन्ट्री फिल्म देखने के बाद जो अन्तर्मन से पीड़ा निकली है वह बहुत ही दर्दनाक है और विभाजन के समय की त्रासदी को जिस परिवार ने झेला है हम उसकी कल्पना भी नही कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमें पुराने इतिहास को याद रखते हुए भविष्य में ऐसी भयावह स्थिति कभी न आये इसके लिए आज के दिन से सीख लेना है। उन्होंने कहा कि हम सबको  इस त्रासदी को अपने यादों में रखना है और अपना अभूतपूर्व योगदान देखकर अखण्ड भारत के निर्माण में सहयोग करना है। 

अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने कहा कि हम सबको विभाजन विभीषिका जैसी भयावह और अत्याचार वाली त्रासदी से सीख लेकर भविष्य में भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को सजोये रखने में आपसी समझदारी एवं भाई-चारे के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना है। 

इस मौके पर उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, तहसीलदार डा0 सुनिल कुमार, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, ओ0एस0डी बलदाऊ जी शर्मा सहित अधिकारी/कर्मचारीगण तथा जनपद के सम्भ्रान्त एवं गणमान्य नागरिकगण आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages