बस्ती । मंगलवार को कांग्रेस नेताओें ने राकेश पाण्डेय ‘गांधियन’ के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद प्रमोद तिवारी का फुटहिया के निकट फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। वे एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बस्ती पहुंचे थे। प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से 2024 की तैयारियों में जुट जाय जिससे इण्डिया की सरकार बने। कहा कि भाजपा की सरकार से समाज का हर वर्ग त्रस्त है, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाना होगा।
सांसद प्रमोद तिवारी का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से गिरजेश पाल, अवधेश सिंह, अतीउल्ला सिद्दीकी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, नफीस अहमद, मंजू पाण्डेय, रामधीरज चौधरी, साधू पाण्डेय, अनिल त्रिपाठी, जय प्रकाश अग्रहरि के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment