<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 27, 2023

एड्स नियंत्रण में बेहतर योगदान के लिये प्रशान्त पुरस्कृत


बस्ती। उ०प्र०राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा एड्स नियंत्रण के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिये उम्मीद संस्था-टी०आई० के परियोजना प्रबन्धक प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव को बतौर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सम्मानित कर उनका हौसला बढाया गया। जिला चिकित्सालय के ए.आर.टी. सेण्टर में आयोजित समन्वय बैठक के दौरान दिशा यूनिट के कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश सिंह और एएमओ श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया।

प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किये जाने पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. ए.के. मिश्रा, बलबीर सिंह मान, रमेश वर्मा, सुभाष चन्द्र यदुवंशी, शिवानी श्रीवास्तवा, श्वेता, अनुपमा शुक्ल, श्रवण कुमार, सुयश श्रीवास्तव, ज्योत्सना गुप्ता, अर्चना श्रीवास्तवा, सीमा गुप्ता, कमल किशोर मिश्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages