<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 28, 2023

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने नगर पंचायत के सभागार का किया लोकार्पण


सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने सोमवार को दौरे के दूसरे दिन कादीपुर नगर पंचायत के सभागार का लोकार्पण किया। अध्यक्ष आनन्द जायसवाल को नगर पंचायत क्षेत्र में 15 पार्क विकसित करने का लक्ष्य दिया। मेनका गांधी ने कादीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण भी किया। मेनका गांधी ने कादीपुर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में वृहद स्तर पर पौधरोपण भी किया। इसके पहले सांसद ने इटकौली में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से लखपति बनने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा नए आइडियाज के साथ स्टार्टअप शुरू कर युवा सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है। मेनका संजय गांधी ने बजरंगनगर बाजार स्थित सीएलएफ कार्यालय पर समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे अगरबत्ती, धूपबत्ती के प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण कर उत्साहवर्धन किया। कादीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेनका गांधी ने चंद्रयान की सफलता पर इसरो के वैज्ञानिकों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने पूरी दुनिया में भारत देश को गौरवान्वित करने का काम किया है। जिले की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उनकी प्रेरणा से शुरू की गई धोपाप ब्रांड अगरबत्ती व धूपबत्ती निर्माण ने अब साकार रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं इसी तरह संघर्ष करती रही तो धोपाप ब्रांड देश का ब्रांड बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जीवनोपयोगी 40 उत्पाद और जोड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से शुरू की गई मुंबई जाने की तीसरी ट्रेन तुलसी एक्सप्रेस 22129/22130 का संचालन शुरू हो गया है। अब सुलतानपुर के लोगों को सप्ताह में 6 दिन मुंबई जाने के लिए ट्रेन की उपलब्धता हो गई है। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है। ट्रेन लेट आने के कारण भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को अयोध्या कैंट के लिए रवाना किया। कादीपुर विकास खंड परिसर में भारतीय जनता पार्टी कादीपुर मण्डल, मां सरजू देवी पीजी कालेज पहाड़पुरकला में करौंदीकला मण्डल एवं अखण्डनगर विकासखंड कार्यालय परिसर में भाजपा अखण्डनगर एवं राहुलनगर मण्डल के पदाधिकारी स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सांसद के साथ विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ श्रवण मिश्र, पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, सर्वेश कुमार सिंह, मोहित सिंह, राजित राम, एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ शिवम मिश्र, खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages