<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 14, 2023

‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ पर एक दिवसीय फोटोे प्रदर्शनी लगाई गई


लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत मण्डल के लखनऊ, बुढ़वल, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, आनन्दनगर, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर एवं मैलानी स्टेशनों के परिसर में रेलवे यात्रियों तथा कर्मचारियों के अवलोकनार्थ “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित आज एक दिवसीय फोटोे प्रदर्शनी लगायी गयी।
फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वयोवृद्व सेवानिवृृत्त रेल कर्मचारियों एवं समाज सेवियों द्वारा किया गया।  
इसी परिप्रेक्ष्य में लखनऊ जं0 स्टेशन के प्रतीक्षालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन  अब्दुल करीम सिद्दीकी, उम्र 79 वर्ष सेवानिवृृत्त व आर्मी मैन, द्वारा किया गया। गोरखपुर जं0 स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 02 पर ए0सी0 व वी0आई0पी0 प्रतीक्षालय के पास आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री श्री के.एल.गुप्ता उम्र 107 वर्ष एवं श्री राकेश त्रिपाठी सेवानिवृृत्त व प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक द्वारा किया गया। बस्ती स्टेशन पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन विजय कुमार गुप्ता उम्र 67 वर्ष एवं  भाईलाल उम्र 67 वर्ष सेवानिवृृत्त कर्मी, द्वारा किया गया। बहराईच स्टेशन पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन बाबूराम, नन्के एवं रामगोविन्द सेवानिवृृत्त रेल कर्मियों द्वारा किया गया। बलरामपुर स्टेशन पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन देवेन्द्र श्रीवास्तव सेवानिवृत्त रेल कर्मी द्वारा किया गया। गोण्डा जं0 स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन पंकज श्रीवास्तव सदस्य जेडआरयूसीसी द्वारा किया गया। आनन्दनगर स्टेशन पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव व सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी वरिष्ठ नागरिक, उम्र 67 वर्ष, श्री अशोक चौरसिया उम्र 74 वर्ष समाज सेवी, श्रीमती शोभा दत्त उम्र 85 वर्ष समाज सेवी एवं श्री गंगा उम्र 75 वर्ष, समाज सेवी द्वारा किया गया। मैलानी जं0 स्टेशन पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन हरि प्रसाद अग्रवाल व वरिष्ठ नागरिक ,उम्र 89 वर्ष द्वारा किया गया। बुढ़वल जं0 स्टेशन पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन आर.पी.तोमर व वरिष्ठ नागरिक उम्र 80 वर्ष द्वारा किया गया। सीतापुर जं0 स्टेशन पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन जीत सिंह सेवानिवृृत्त उम्र 82 वर्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी स्टेशनों पर स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर गोरखपुर जं0 स्टेशन पर जे.पी.सिंह व स्टेशन निदेशक, भानु प्रताप सिंह/हित निरीक्षक, विशाल कुमार मुकार्याधि एवं अमित श्रीवास्तव कार्याधि, लखनऊ जं0 स्टेशन पर अरविन्द पाण्डेय व स्टेशन निदेशक, मो0 जुनैद व हित निरीक्षक एवं मो0 नसीम अख्तर, बस्ती स्टेशन पर नसीम अहमद स्टेशन अधीक्षक, संजय द्विवेदी व हित निरीक्षक एवं राम प्रताप कार्याधी व समंइ, बहराईच स्टेशन पर ए. के. श्रीवास्तव सहायक मण्डल इंजीनियर, सुबोध शंकर व मुख्य हित निरीक्षक, प्रवीण कुमार कार्याधी, गोण्डा जं0 स्टेशन पर मनीष कुमार व क्षेत्रीय प्रबंधक, संतोष कुमार गुप्ता व मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक एवं विनोद कुमार श्रीवास्तव कार्याधी, बलरामपुर स्टेशन पर रंजन श्रीवास्तव स्टेशन अधीक्षक, राधेश्याम मौर्य कार्याधी एवं रामकरन लिपिक, बुढ़वल स्टेशन पर मनोरंजन कुमार स्टेशन अधीक्षक एवं उपेन्द्र कुमार शर्मा व मुख्य हित निरीक्षक, अनुज कुमार कार्याधि, आनन्दनगर स्टेशन पर ओ.पी. त्रिपाठी स्टेशन अधीक्षक, राम सिंह व मुख्य हित निरीक्षक,  मुकलेश मीना लिपिक, मैलानी जं0 स्टेशन पर प्रभात कुमार, सहायक मण्डल इंजीनियर,  मनीष श्रीवास्तव व मुख्य हित निरीक्षक, सर्वजीत सिंह मुकार्याधी, सीतापुर जं0 स्टेशन पर  विजयंक गर्ग व सहायक मण्डल इंजीनियर, राजकुमार व मुख्य हित निरीक्षक, ओ.बी.सी व एस.सी.एस.टी. एसोसिएशन एवं एन.ई.रेलवे यूनियन लखनऊ मण्डल के प्रतिनिधिगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages