बस्ती। पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक की लहर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद प्रमोद तिवारी ने पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राना कृष्ण किंकर सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके परिजनों, उनके हजारों समर्थकों एवं शुभ चिन्तकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
श्री तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय किंकर सिंह एक मृदुभाषी, सरल स्वभाव के धनी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उनका संपूर्ण जीवन गरीबों, मजलूमों तथा समाज के पिछले तपके के लोगों के लिये समर्पित रहा है। उनके निधन से जहाँ राजनैतिक क्षेत्र का एक देदीप्यमान नक्षत्र सदा सर्वदा के लिये अस्त हो गया है। वहीं देश की भी अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं है। मैने भी अपना एक सच्चा हितैषी और मित्र खो दिया है ।
No comments:
Post a Comment