दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में 3 राउंड की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इसके बाद भी विश्वविद्यलय में कई सीटें खाली रह गई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में डीयू के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि विवि में यूजी की कुल 71000 सीटों में से 3 राउंड में 65,900 से अधिक सीटें अलॉट की जा चुकी हैं। अब लगभग यूजी की 5000 सीटें खाली हैं।
अब इन सीटों पर एडमिशन के लिए डीयू की ओर से स्पॉट राउंड का आयोजन भी किया जा सकता है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए 16 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। जानकारी के अनुसार बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम, बीए ऑनर्स, राजनीति विज्ञान, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स और बीए ऑनर्स अंग्रेजी में सबसे ज्यादा एडमिशन हुए हैं।
3 राउंड में हुआ एडमिशन
इससे पहले डीयू की ओर से यूजी एडमिशन के लिए 3 राउंड में काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई थी। पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन 5 जुलाई को शुरू किया गया था। अब विश्वविद्यालय जल्द ही बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग की डेट्स घोषित कर सकता है। बची हुई सीटों में अधिकतर आरक्षित कैटेगिरी की ही सीटे हैं। एडमिशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स विवि की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट कर सकते है।
No comments:
Post a Comment