<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 21, 2023

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

 - भारत बंद में शामिल होंगे शिक्षक, कर्मचारी - उदयशंकर शुक्ल


बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सोमवार को संगठन पदाधिकारियों की बैठक प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पेंशन बहाली संयुक्त मंच ‘एन.जे.सी.ए. राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर संघर्ष की रणनीति तय की गई। एक सूत्रीय पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इसी कड़ी में शिक्षकों के स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री, महानिदेशक स्कूल शिक्षा और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया। नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि वे इसे सम्बंधित को भेजवा देेंगे।

बैठक में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर चरणबद्ध ढंग से संघर्ष जारी है। ब्लाक से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों, कर्मचारियों से  सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने के बाद आगामी आन्दोलन की घोषणा की जायेगी। बताया कि 21 सितम्बर और 21 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सभा करने के बाद ज्ञापन भेजा जायेगा। कहा कि यदि 21 अक्टूबर तक पुरानी पेेंशन बहाल न हुई तो बाध्य होकर शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच द्वारा भारत बंद की प्रतिबद्धता का समर्थन करेंगे।

स्थानीय स्तर के शिक्षकों के समस्याओं में बी.एड. उत्तीर्ण शिक्षकोें को ब्रिज कोर्स कराने, चयन वेतन मान स्वीकृत कर भुगतान किये जाने, बडकऊ वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने, अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण से कार्य भार ग्रहण करने वाले शिक्षकों का ऑन लाइन एल.पी.सी. मंगाकर माह अगस्त से वेतन भुगतान किये जाने , ग्रेच्युटी पेंशन, जी.पी..एफ. भुगतान किये जाने, जनपद के भीतर सामान्य स्थानान्तरण प्रक्रिया शुरू किये जाने आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन में कहा गया है कि शासनादेश के अनुसार प्रत्येक माह की एक तारीख को शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन, अनुदेशक, शिक्षा मित्र एवं रसोईयों तथा कम्प्यूटर आपरेटर एवं लेखाकार को मानदेय भुगतान किया जाय।

यह जानकारी देते हुये संघ के जिला प्रवक्ता सूर्यप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, संरक्षक शिव कुमार तिवारी, रक्षाराम वर्मा, जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश, चौधरी, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, देवेन्द्र वर्मा आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में मुख्य रूप से शैल शुक्ल, रामभरत वर्मा, बब्बन पाण्डेय, अभिषेक उपाध्याय, रजनीश मिश्र, रामपाल चौधरी, चन्द्रभान चौरसिया, रीता शुक्ला, आशुतोष पाण्डेय,  नरेन्द्र द्विवेदी, अश्विनी पाण्डेय, तरूण कुमार, विनोद यादव, राजकुमार सिंह,  आनन्द कुमार सिंह, त्रिलोकीनाथ, भैयाराम, हरिकृष्ण उपाध्याय, सरिता त्रिपाठी, शमा खातून, रवीश मिश्र, तरन्नुम नाज, महेश, इन्द्रसेन मिश्र, ओेंकारनाथ उपाध्याय, राजेश कुमार   चौधरी, चन्द्रिका सिंह के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages