<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 29, 2023

भाजपा राज में महिलाएं असुरक्षित हैं-काज़ल निषाद

 - सपा का दृष्टिकोण धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक है-इम्तियाज़ अहमद


घोसी। अपने संघर्षों व परिश्रम की बदौलत घोसी विधानसभा के जनमानस व महिलाओं में बहुत अच्छी पहचान बनाने वाली स्टार प्रचारक काज़ल निषाद ने घोसी विधानसभा में गांव-गांव डोर टू डोर जनसंपर्क कर आने वाले 5 सितंबर को साइकिल निशान के आगे बटन दबाकर सुधाकर सिंह को जीत दिलाने की अपील की।

काज़ल निषाद ने घोसी विधानसभा के सेक्टर नम्बर 17 सोमारी ढीह, सेक्टर नम्बर 1 चंद्रापार, सेक्टर नम्बर 21 मीरपुर, सेक्टर नम्बर 32 सोडसर, सेक्टर नम्बर 33 सहरोज, सेक्टर नम्बर 30 चोरपा, सेक्टर नम्बर 38 अलीनगर, सेक्टर नम्बर 36 इन्दारा इत्यादि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क, चौपाल एवम बैठकें आयोजित कर के वहां की सम्मानित जनता के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली भाजपा के राज में बेटियां व महिलाएं बिलकुल असुरक्षित हैं। विगत पंचायत चुनाव में पर्चा दाखिला से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के सामने महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया। महिला सुरक्षा की दावा करने वाली बीजेपी चुप रही। उन्नाव घटना में पीड़ित बेटी और पीड़ित परिजन के आरोप लगाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी पिटाई की गई। हाथरस की बेटी के साथ गैंगरेप करके मार डाला गया अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाने के लिए सरकार के आदेश पर प्रशासन ने आधी रात को परिवार के विरोध के बावजूद बेटी को जबरदस्ती गांव से बाहर केरोसिन से जला दिया गया। और केंद्र और राज्य सरकार एक शब्द नहीं बोली। राष्ट्रीय पहलवान जो हमारे देश की गोल्ड मेडलिस्ट हमारी आन बान शान देश की अभिमान है।

    बृजभूषण शरण पर यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाने और अपने लिए इंसाफ मांगा तो प्रशासन द्वारा उनके कपड़े फाड़े गए, बाल पड़कर घसीटा गया, जूते से महिला पहलवानों को कुचला गया। और महिला- सुरक्षा की ठेकेदार बीजेपी सरकार ने उफ तक नहीं किया। जब ऐसे प्रभावित महिलाओं का यह हाल है तो आम महिला का क्या हाल होगा...?

    मणिपुर में कम आबादी के लोगों पर उनके आदेश से उपद्र होता रहा, सरेआम महिला को नंगा घूम करके उसके साथ दुष्कर्म किया गया। 

इस दुष्कर्म को छिपाने के लिए वहां की बीजेपी राज्य सरकार ने इंटरनेट तक बंद कर दिया।

    इस अवसर पर महानगर समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसा समाज बनाने में विश्वास करती है जहां समानता के सिद्धांत पर काम हो। समाजवादी पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक विचारधारा के साथ, एक समाजवादी समाज बनाने में विश्वास करती है, जो समानता के सिद्धांत पर काम करता है। पार्टी का दृष्टिकोण धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक है। समाजवादी पार्टी समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में लगातार काम करने में विश्वास करती है और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages