उत्तरकाशी। जनपद के स्वयं सहायता समूह ने पिरूल और रिंगाल की हस्त निर्मित राखियों की आपूर्ति की डिमांड बढ़ने लगी है।
जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला और मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के मार्गदर्शन में जनपद उत्तरकाशी के स्वयं सहायता समूहों से पिरूल और रिंगाल की हस्त निर्मित राखियां बनाई जा रही हैं। स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की मांग उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय से की गई है, जिन्हें खास अवसरों पर राज्य अतिथियों को भेंट किया जाएगा। सीएम कार्यालय से लगभग 350 राखियों की मांग की गई है, जो प्रधानमंत्री कार्यालय को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेंट की जाएगी।
गौरतलब है कि पुरोला विकासखंड की हिमाद्री स्वायत्त सहकारिता खडग्या सेम के नेतृत्व में पोरा, खलाड़ी, कोटी, देवरा की महिलाएं चीड़ के पिरूल से खास तरह की सुंदर राखी तैयार कर रही हैं। राखी तैयार करने में दो दर्जन से अधिक महिलाएं इन दिनों राखी तैयार कर रही हैं।
एक महिला प्रतिदिन 15 से 20 राखी तैयार कर रही है। इन महिलाओं ने राखी बनाने का प्रशिक्षण कमल घाटी स्वायत्त सहकारिता से लिये हैं। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना उत्तरकाशी इन्हें सहयोग कर रही है। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना उत्तरकाशी के परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय ने बताया कि परियोजना महिलाओं को सहयोग कर रही है, जिसमें मार्केटिंग और डिजाइनिंग में सहयोग किया गया है।
No comments:
Post a Comment