लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट जल्द ही 16 अगस्त को घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जायेगा। रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद कॉउंसलिंग शेड्यूल घोषित किया जाएगा।
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जानिमेशन काउंसिल की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी जीकप रिजल्ट इसी सप्ताह 16 अगस्त को घोषित किया जा सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर घोषित किया जायेगा जहां से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 2 से 6 अगस्त 2023 तक किया गया था।
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिवेट हो जायेगा उस पर क्लिक करें। अब एक नए पेज पर आपको मांगी गयी डिटेल भरकर दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं।
रिजल्ट के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी हो सकती है जारी
रिजल्ट घोषित होने के साथ ही यूपी पॉलिटेक्निक के लिए फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी की सकती है। जिन भी उम्मीदवारों ने प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाई थी वे फाइनल आंसर की के द्वारा मिलान कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आपको अगर अंतिम उत्तर कुंजी पर भी कोई समस्या है तो आप उस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं। फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी।
यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद कॉउंसलिंग शेड्यूल घोषित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को तय तिथियों में कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेकर अलॉट किये गए संस्थान में दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
No comments:
Post a Comment