लखनऊ । राजधानी के आलमबाग थानाक्षेत्र में एक रेलवे कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
अंकुर मिश्रा पुत्र राजीव कुमार मिश्रा निवासी-एसएस 1539, सेक्टर एच, एलडीए कालोनी कानपुर रोड थाना आशियाना ने थाना आलमबाग पर सूचना दिया कि उसके पिताजी राजीव कुमार मिश्रा सोमवार को घर से करीब 9.30 बजे सुबह घर से बाहर निकले और उसके पास करीब दो बजे दोपहर को फोन आया कि उसके पिताजी तेजीखेड़ा क्रांसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आ गये हैं।
जिससे उनकी मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर एसआई अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक लखनऊ में रेलवे विभाग में ऑफिस असिस्टेंस के पद पर कार्यरत थे।
No comments:
Post a Comment