<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 28, 2023

पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने किया दावा कहा कि भारत में पक्षियों की प्रजातियां घट रही हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने रविवार को दावा किया कि देश में पक्षियों की प्रजातियां कम हो गई हैं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘कुछ दिन पहले जारी किए गए परिश्रमपूर्वक तैयार किए गए स्टेट ऑफ इंडियाज़ बर्ड्स की दूसरी पुनरावृत्ति हमें कुछ चिंताजनक रुझानों की ओर इशारा करती है। मूल्यांकन की गई 942 पक्षी प्रजातियों में से 204 प्रजातियां, यानी लगभग एक-चौथाई, पिछले 30 वर्षों में घट गई हैं।’’


‘‘कई प्रजातियां जो तेजी से घट रही हैं, वे संरक्षित क्षेत्रों के बाहर निवास स्थान की एक बड़ी श्रृंखला हैं, विशेष रूप से घास के मैदान, नदियों और तटों जैसे निवास स्थान।’’ रमेश ने कहा कि पूरे भारत में पक्षियों को तीन प्रमुख आम खतरों का सामना करना पड़ता है - वन क्षरण, शहरीकरण और ऊर्जा बुनियादी ढांचा। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और अवैध शिकार और व्यापार महत्वपूर्ण खतरे बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि पक्षियों और कई अन्य प्रजातियों की सुरक्षा के लिए पूरे परिदृश्य को शामिल करते हुए संरक्षित क्षेत्रों से परे एक दृष्टिकोण की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि हाल ही में संशोधित वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में सूचीबद्ध अनुसूचियों, जिसका संसदीय स्थायी समिति ने विस्तार से अध्ययन किया है, को नवीनतम वैज्ञानिक साक्ष्य और विशेषज्ञों के परामर्श के आधार पर समय-समय पर समीक्षा और अद्यतन करने की जरूरत है।’’


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages